छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ( व्यापार एवं विकास ) , सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत डाटाएंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड -3 पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VDAG21 ) एवं आंतरिक अंकेक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VIAD21 ) के प्रवेश पत्र जारी (Data Entry Operator, Sahayak Grade 03 Recruitment Admit Card Download)
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर (CG VYAPAM) द्वारा प्रबंध संचालक , छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ( व्यापार एवं विकास ) , सहकारी संघ मर्यादित रायपुर ( छ.ग. ) से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर डाटाएंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड -3 पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VDAG21 ) एवं आंतरिक अंकेक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VIAD21 ) का आयोजन दिनांक 06 फरवरी 2022 को दो पालियों में किया जायेगा ।
- प्रथम पाली में डाटाएंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड -3 पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VDAG21 ) पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक।
- द्वितीय पाली में आंतरिक अंकेक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VIAD21 ) अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित होगी ।
Data Entry Operator, Sahayak Grade 03 Recruitment Exam हेतु महत्वपूर्ण निर्देश –
- उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र Cg Vyapam Official Website :– vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 29.01.2022 से अपलोड कर दिया गया है । अभ्यर्थी दिनांक 29.01.2022 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट (CGVYAPAM Official Website )से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे ।
- परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें , जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।
- यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो CGVYAPAM Helpline No. – 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।
- यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें ।
- परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा ।
- यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
- परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड ( ई – आधार कार्ड भी मान्य ) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में ( फोटो कॉपी मान्य नहीं ) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा ।
- मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
- सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है , बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
- सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा । अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं ।
- परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड- 19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा ।
- निर्देशों का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे ।
Data Entry Operator, Sahayak Grade 03 ( VDAG21 )Admit Card यहां से डाउनलोड करें –
Download Admit Card
आंतरिक अंकेक्षक पदों ( VIAD21 )Admit Card यहां से डाउनलोड करें –
Download Admit Card
छत्तीसगढ़ सरकारी जॉब से सम्बंधित अगर आपके पास कोई सवाल हो तो नीचे Comment बॉक्स अपना सवाल जरूर पूछें। सही एवं सटीक जानकारी के लिए व्यापम vyapam cg state gov in ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Mujhe SETL2019 ka admit card chahiye kaise milega sir plz help me..