CCRAS Recruitment 2022 |  Research Officer, Pharmacist,  Lab Assistant and Lab Technician & Other Posts @ ccras.nic.in, free job alert

CCRAS Recruitment 2022 - cgvyapamjob.in

केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS Recruitment 2022) फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर नौकरी के अवसर

केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुष दिल्ली ने ग्रुप ए और सी के फार्मासिस्ट ग्रेड -1 ) , अनुसंधान अधिकारी ( आयुर्वेद ) , पंचकर्म ( तकनीशियन ) और अनुसंधान अधिकारी ( सूचना प्रौद्योगिकी ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । कुल 38 पदों को भरा जाएगा संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं । पंचकर्म और अनुसंधान अधिकारी ( सूचना ) प्रौद्योगिकी ) पदों के लिए कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है ।

CCRAS Recruitment 2022 चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू ( जहां भी लागू हो ) के आधार पर किया जाएगा ।

Name of OrganizationCentral Council for Research in Ayurvedic Sciences (CCRAS)
Name Of PostResearch Officer, Pharmacist,  Lab Assistant and Lab Technician & Other Posts
No. of Post38 Post
Online Start15 July 2022
Closing Date for online application14 August 2022
Application modeonline
Job Category Central Government Job
Official Website http://www.ccras.nic.in/

Age limit for CCRAS Vacancy 2022 –

आवेदन आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों की आयु 27 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी ।

CCRAS Online आवेदन कहा करे –

अभ्यर्थी वेबसाइट ccras.nic.in पर लॉगिन 15 जुलाई से लेकर अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं ।

CCRAC Application forn fee 2022 –

ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य , ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों को 1500 रुपए भरने होंगे । ग्रुप सी पदों के लिए 200 रुपए भरने होंगे । अन्य , दिव्यांग , पूर्व सैनिक , महिला अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

CCRAS Recruitment 2022 apply online –

Leave a Comment