स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (swami atmanand school chhattisgarh recruitment 2022) प्रबंधन समिति पोड़ी , बैकुन्ठपुर एवं केल्हारी , जिला- कोरिया ( छ.ग. )
दिनांक 24.06.2022 के अनुसार जिले में चयनित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पोड़ी वि . ख – खड़गवा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बैकुन्ठपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केल्हारी वि.ख मनेन्द्रगढ़ , जिला- कोरिया ( छ.ग. ) में रिक्त शिक्षकीय / गैर शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति किया जाना है ।
इस हेतु विज्ञापन में निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 29.07.2022 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया , बैकुण्ठपुर ( छ 0 ग 0 ) पिन 497335 के पते पर अपना आवेदन भेज सकेंगे । निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाएगें ।
Job Details –
Name of Organization | Swami Atamanand School Chhattisgarh |
Name Of Post | Teacher |
No. of Post | 73 Post |
Application Start | 13 August 2022 |
Closing Date for offline application | 29 August 2022 |
Application mode | online |
Job Category | Central Government Job |
Official Website | https://korea.gov.in/ |
विद्यालय का नाम : – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पोड़ी , जिला- कोरिया ( छ.ग. )