Lab Technician Recruitment 2022 -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , छत्तीसगढ़ शासन अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये ) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 ( संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी सेवा संवर्गो के निम्नांकित रिक्त पदो की खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक , राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ( एन.आई.सी ) के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं नीचे दर्शित पद हेतु आर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों से दिनांक 20.07.2022 से 05.08.2022 ( समय 5.00 बजे ) तक आनलाईन आवेदन एन.आई.सी की वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है । सभी पदो पर आवेदन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होगें ।
Lab Technician,Ophthalmic Assistant officer job vacancy details –
Name of Organization | Department of Health & Family Welfare& Medical Education |
Name Of Post | Lab Technician & Ophthalmic Assistant officer |
No. of Post | 129 Post |
Online Start | 20 July 2022 |
Closing Date for online application | 05 August 2022 |
Application mode | Online |
Official Website | www.cghealth.nic.in |
Vacancy Job Details –
Name of post | No of post |
Lab Technician | 79 |
Ophthalmic Assistant officer | 50 |
वेतनमान –
- Lab Technician salary – 28700-91300 लेवल- 7
- Ophthalmic Assistant officer salary – 28700-91300 लेवल- 7
Educational Qualifications For Lab Technician salary & ophthalmic Assistant officer –
- Lab Technician –
- 10 + 2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहियें ।
- पैथालॉजी टेक्नीशियन का 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथालॉजी में डिप्लोमा होना चाहियें या अन्य समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिये जो पैरामेडिकल कौंसिल से पंजी हेतु मान्य हो तथा
- छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन के रूप में पंजीकृत होना चाहियें ।
- Ophthalmic Assistant officer –
- 10 + 2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहियें ।
- नेत्र सहायक में 02 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहियें एवं
- पैरामेडिकल कौंसिल से नेत्र सहायक के रूप में पंजीकृत होना चाहियें ।
Age Limits –
- न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये ।
- छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट पत्र क्रमांक 3-2 / 2015 / 1-3 दिनांक 30.01.2019 के द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक छूट प्रदान की गई है ।
- आदेश अनुसार सभी प्रवर्ग के आवेदकों के लिये अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों अभ्यार्थियों के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी
Apply Online –
Job Notification Download –
How to apply online application –
- ऑनलाईन आवेदन करने हेतु cg.nic.in /health पर आवेदन लिंक में जाकर आवेदन करें ।
- अभ्यार्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें , तत्पश्चात पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा , पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें ।
- आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा निर्देशो को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें ।
- आवेदन भरने के पश्चात् Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालके उसमें हस्ताक्षर करके अनिवार्य रूप से Upload करें , अन्यथा आपका आवेदन पूर्ण नहीं माना जावेगा ।
- हस्ताक्षरित आवेदन के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें जो दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।