वॉक – इन – इन्टरव्यू के माध्यम से संविदा पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर (CMHO Surajpur)अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रों के संचालन हेतु – स्टॉफ नर्स , फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर , ए ० एन ० एम ० , कुक एंव अटेण्डेड की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 21 पदों के प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत अस्थाई संविदा नियुक्ति आगामी 01 वर्ष हेतु किया जाना प्रस्तावित है ।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु नीचे दिए गए प्रपत्रानुसार-अपना नाम , आयु , पत्र व्यवहार का पता , शैक्षणिक योग्यता दर्शाते हुए ( योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र , आयु प्रमाण पत्र ) समस्त फोटो प्रतिलिपियों स्व – सत्यापित कर निर्धारित प्रारूप वाले आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें , पासपोर्ट साईज के फोटो सहित वॉक – इन्टरव्यू हेतु निर्धारित 14/11/2022 तिथि 2022 को समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर में समस्त पदों के पंजीयन हेतु उपस्थित होवें दोपहर 2.00 बजे के पश्चात कोई भी पंजीयन एवं अपूर्ण फार्म स्वीकृत नहीं किए जाएंगे ।
आवेदन पत्र के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग अवश्य लिखें । अपूर्ण एवं समय सीमा के बाद ( दोपहर 02.00 बजे ) प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा । चयन हेतु आवश्यकतानुसार शैक्षणिक योग्यता के मेरिट के प्रतिशत अनुभव एंव लिखित / मौखिक / कौशल परीक्षा आयोजित की जा सकती है । किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा । उक्त विज्ञापन की समस्त जानकारी जिला सूरजपुर के वेब साईट www.surajpur.gov.in एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल से भी प्राप्त की जा सकती है ।
CMHO Surajpur Recruitment Job Details –
Name of Organization | CMHO Surajpur |
District | Surajpur ,C.G. |
Job Title | Staff Nurse, Cook, Attendant & Other |
No. of Post | 21 Post |
Walk-in-interview | 14/11/2022 |
Interview Time | 10:00 am To 02:00 pm |
Application mode | offline |
Official Website | https://www.surajpur.gov.in/ |
आरक्षण पदों की जानकारी :-
Name of post | No. of post | Qualification | Salary |
स्टाफ नर्स | 07 | B.Sc. Nursing or GNM live registration | 14784.00 |
फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर | 03 | B.Sc. Home Science Passed | 10000.00 |
ANM | 05 | ANM Course Passed | 9000.00 |
कुक | 03 | 8th Passed | 4500.00 |
अटेंडेंट | 03 | 8th Passed | 4000.00 |