Railway recruitment लेवल 1 , लेवल 2 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
उत्तर मध्य रेलवे ने लेवल -1 और लेवल -2 पदों पर भर्ती (Railway recruitment) के लिए आवेदन मांगे हैं । 10 वीं और 12 वीं पास होने के साथ – साथ जिन अभ्यर्थियों ने स्काउट गाइड की ट्रेनिंग की है , वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह भर्ती उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य कार्यालयों और मंडलों में की जाएगी । कुल 8 पद भरे जाएंगे । इन पदों के लिए अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है । लेवल 2 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण कर रखी हो , जबकि लेवल -1 के लिए 10 वीं पास के साथ – साथ आईटीआई कर रखी हो । चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी । अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए । आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी ।
Railway Recruitment Job Details –
Name of Organization | उत्तर मध्य रेलवे |
Job Title | लेवल -1 और लेवल -2 पद |
No. of Post | 08 Post |
Online Start | 30/11/2022 |
Last Date | 24/12/2022 |
Application mode | Online |
Official Website | http://www.rrcpryj.org/ |
1. शैक्षणिक योग्यता :
- मैट्रिक्स लेबल – 2 ( ग्रेड पे रु .1900 / – ) के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा न्यूनतम 50 % अंक सहित उत्तीर्ण किया हो । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च योग्यता यानि स्नातक / स्नातकोत्तर इत्यादि रखने वाले अभ्यर्थियों पर न्यूनतम 50 % अंक की शर्त लागू नहीं होगी
- टेक्नीकल पदों हेतु- हाईस्कूल / एसएसएलसी एवं एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आई.टी.आई उत्तीर्ण किया हो या हाईस्कूल / एसएसएलसी एवं अप्रेंटिसशिप का कोर्स पूर्ण किया हो ।
- मैट्रिक्स लेबल – 1 ( ग्रेड पे रु . 1800 / – ) के लिए : उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल उत्तीर्ण किया हो या आई.टी.आई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किये गये नेषनल अप्रेंटिसशिप सार्टीफिकेट ( NAC ) मान्य होंगे
- न्यूनतम स्काउट्स एवं गाईड्स योग्यता : उम्मीदवारों के पास निम्न प्रमाण पत्र उसकी स्काउट्स एवं गाईड्स की योग्यता के साक्ष्य में होना आवष्यक है : ।
3. आयु :
- ग्रेड पे 1900 / – ( पे मैट्रिक्स लेबल -02 ) यानी कैटेगरी नं ० 01 के आवेदकों हेतु आयु दिनांक 01.01.2023 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । उम्मीदवार कि जन्म 02.01.1993 से पहले और 01.01.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए ।
- ग्रेड पे 1800 / – ( पे मैट्रिक्स लेवल -01 ) यानी कैटेगरी नं ० 02 के आवेदकों हेतु आयु दिनांक 01.01.2023 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए । उम्मीदवार कि जन्म 02.01.1990 से पहले और 01.01.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए ।