District & Session Judge, Surguja
जिला सरगुजा एवं सत्र न्यायालय अम्बिकापुर में विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है । इस न्यायालय में स्टेनोग्राफर हिन्दी , सहायक ग्रेड 03 , सिस्टम ऑफिसर , सिस्टम असिस्टेंट के पद पर संविदा भर्ती की जाएगी । इस न्यायालय में भृत्य के पद पर सीधी भर्ती होगी । जिले के निवासियों से उपरोक्त पदों के लिए 25 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है । अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय अम्बिकापुर की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है ।
पदों की संख्या –
07 पद
शैक्षणिक योग्यता –
10th, 12th class, Diploma, PG(Relevant Discipline)
अंतिम तिथि –
25 जनवरी की शाम 5 बजे तक
आवेदन मोड-
ऑफलाइन (डॉक द्वारा)