क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा ( VFM21 ) -2021 के मॉडल उत्तर जारी
(CGVYAPAM) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर द्वारा दिनांक 19.12.2021 ( रविवार ) को छ.ग. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , रायपुर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर क्षेत्ररक्षक पद हेतु भर्ती परीक्षा ( VEM21 ) द्वितीय पाली में अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की गई ।
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 15.01.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं ।
यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर , डाक के माध्यम से या व्यापम के ई – मेल आई.डी. cgvyapam.dawaapatti2021@gmail.com के द्वारा दिनांक 20.01.2022 , सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं । दावा / आपत्ति को ई – मेल में भेजने पर परीक्षा का नाम E – mail के Subject में VFM21 अंकित करना अनिवार्य है । बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा । प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग – अलग दावा प्रस्तुत करना है । यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्राप्त दावा / आपत्ति का परीक्षण नहीं किया जावेगा ।
(1) क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा ( VFM21 ) -2021 के मॉडल उत्तर (MODEL ANSWER) –
- सेट – A
(2) क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा ( VFM21 ) -2021 के मॉडल उत्तर (MODEL ANSWER) –
- सेट – B
- सेट – B
(3) क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा ( VFM21 ) -2021 के मॉडल उत्तर (MODEL ANSWER) –
- सेट – C