खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ( FCF122 ) के 84 रिक्त पदों पर भर्ती

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय , रायपुर के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2022 ( FCF122 ) हेतु ऑनलाइन आवेदन 

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ( FCF122 ) के 84 रिक्त पदों पर भर्ती

 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अपर संचालक , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ,  दिनांक 04.01.2022 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के 84 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छ.ग. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है । अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार कर सकते हैं –

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2022 ( FCF122 )

विभाग 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय

पद  खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ( FCF122 )
पदों की संख्या 84 पद
शैक्षणिक योग्यता  मान्यता प्राप्तविश्वविधालय से स्नातक 
 Online start 07.01.2022 ( शुक्रवार )
 अंतिम तिथि  30.01.2022 ( रविवार ) रात्रि 11:59 बजे तक
त्रुटि सुधार 31 जनवरी 2022 से 02 फरवरी 2022 तक
प्रवेश पत्र जारी 11.02.2022 ( शुक्रवार )
परीक्षा तिथि( संभावित ) 20 फरवरी 2022 ( रविवार ) 
परीक्षा समय 10:00 AM  से 1:15 PM  बजे तक 
 परीक्षा केन्द्र  प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में
Official website  vyapam.cgstate.gov.in

OFFICIAL NOTIFICATION :-


खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ( FCF122 ) के 84 रिक्त पदों पर भर्ती

रिक्त पदों की जानकारी –

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ( FCF122 ) के 84 रिक्त पदों पर भर्ती

 उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि , भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , पाठ्यक्रम , परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति , जन्मतिथि , स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण – पत्र नहीं लिए जा रहे हैं । अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा । 

आयु सीमा : 

उम्मीदवार  की आयु दिनांक 01.01.2022 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो , परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी । छ.ग. शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला तथा अन्य पात्र अभ्यार्थियों को शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जावेगी , किन्तु सभी देय छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी । 

नोट : 

  • विज्ञापन में उल्लेखित रिक्त पदों का प्रवर्गवार आरक्षण माननीय उच्च न्यायालय , बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक रिट पिटीशन – सी क्रमांक 591 / 2012 592 / 2012 593 / 2012 एवं 594 / 2012 में पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन होगा ।
  •  विस्तृत विज्ञापन , पाठ्यक्रम , ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापम की वेबसाईट Vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है । 
  •  पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से भेजे जाने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे ।

योग्यताएं : –

  •  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि धारण कर्ता हो । 
  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है ।

परीक्षा पाठ्यक्रम  (khadhya nirakshak aapurti (FCF122) syllabus) –

 खाद्य निरीक्षक की भर्ती हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 , उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 से संबंधित जानकारी , विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान / चावल का उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण , छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा और सौर्वभौम पीडीएस , छत्तीसगढ़ में पीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल 200 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा । पश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिसके चार विकल्प में से एक सही होगा । 

पाठ्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है –

1 . सामान्य ज्ञान ( 150 अंक )

  •   गणित , विज्ञान , भूगोल , भारतीय इतिहास , भारतीय अर्थव्यवस्था , भारतीय संविधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित जानकारी ।
  •  वर्तमान की समसामयिक घटनाएं ।

2. अन्य ( 50 अंक ) – 

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 , एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 से संबंधित जानकारी , विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान / चावल का उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण , छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा और सौर्वभौम पीडीएस , छत्तीसगढ़ में पीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान ।

 परीक्षा निर्देश व्यापम द्वारा जारी परीक्षा निर्देश व्यापम की वेबसाईट Vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है ।

Leave a Comment