CGPSC RECRUITMENT 2022 – CGPSC NEWS –
साईंटिफिक ऑफिसर ( केमेस्ट्री ) चिकित्सा शिक्षा ( आयुष ) विभाग के पद पर सीधी भर्ती 2022
पद – साईंटिफिक ऑफिसर ( केमेस्ट्री )
विभाग – चिकित्सा शिक्षा ( आयुष ) विभाग
पदों की संख्या -1 पद
ऑनलाइन करने के प्रारंभिक तिथि – 18 जनवरी 2022
ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि – 16 फरवरी 2022
(1) वेतन –
- वेतन मैट्रिक्स वेतन मैट्रिक्स लेवल -10
- इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय – समय पर प्रसारित आदेशों के ( v ) अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे ।
(2) शैक्षणिक योग्यता –
- विधि द्वारा स्थापित भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी . ऑर्गेनिक केमेस्ट्री / एनालिटिकल केमेस्ट्री / मेडिसिनल केमेस्ट्री अथवा एम. फार्मा।
(3) आयु सीमा –
- उम्मीदवार की आयु 01/01/2022 को 22 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक ना हो।
(4)परिवीक्षा अवधि –
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर जाएगी ।
अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा –
- प्रथम वर्ष – उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत ,
- द्वितीय वर्ष – उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत,
- तृतीय वर्ष – उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत,
परन्तु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेण्ड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे ।
( ख ) परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर जब वह सेवा या पद पर स्थाई किया जाता है , तब शासकीय सेवक का वेतन , उस सेवा या पद को लागू समयमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा ।