संयुक्त भर्ती परीक्षा ( AGDO21 ) एवं डाटाएंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड -3 भर्ती परीक्षा ( VDAG21 ) के ” कौशल परीक्षा ” दिनांक जारी

AGDO21 एवं VDAG21  Skill Test Exam Date Announced - cgvyapamjob.in

AGDO21 एवं VDAG21 Skill Test Exam Date Announced

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , अटल नगर रायपुर द्वारा विभिन्न 06 विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 19.12.2021 को सहायक ग्रेड -3 एवं डाटाएंट्री ऑपरेटर पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा ( AGDO21 ) का आयोजन किया गया था एवं लिखित परीक्षा उपरांत कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण परिणाम दिनांक 28.02.2022 को घोषित किया गयासंयुक्त भर्ती परीक्षा ( AGDO21 ) के द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा दिनांक 20 अगस्त 2022 ( शनिवार ) को रायपुर में आयोजित की जायेगी । इस सम्बंध में कौशल परीक्षा हेतु ” Eligible ” अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचना प्रेषित की गई है ।

इसी तरह छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ ( व्यापार एवं विकास ) , सहकारी संघ मर्यादित , रायपुर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 06.02.2022 को डाटाएंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड -3 पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VDAG21 ) का आयोजन किया गया था एवं लिखित परीक्षा उपरांत कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण का परिणाम 31.05.2022 को घोषित किया गया । डाटाएंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड -3 ( VDAG21 ) भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा दिनांक 21 अगस्त 2022 ( रविवार ) को रायपुर में आयोजित की जायेगी । इस सम्बंध में कौशल परीक्षा हेतु ” Eligible ” अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचना प्रेषित की गई है । कौशल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 10 दिवस पूर्व उपलब्ध होंगे । अभ्यर्थी अपना लिखित परीक्षा का रोल नंबर एंटर कर ऑनलाइन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे ।

निर्देश-

  1. परीक्षा दिवस को कृपया डेढ़ घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें , जिससे आपके मूल पहचान पत्र से पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके ।
  2. जो अभ्यर्थी एक से अधिक पदों पर कौशल परीक्षा हेतु पात्र हुए हैं , वे सभी पदों के लिए पृथक – पृथक प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में जावे ।

AGDO21 एवं VDAG21 Skill test Exam Date Notification –

Leave a Comment