Balaudabazar court recruitment – Stenographer, Sahayak grade 03,Driver, Peon रिक्त पदों की सीधी भर्ती

परिवार न्यायालय , बलौदाबाजार में रिक्त पदों की  भर्ती 

court recruitment  - Stenographer, Sahayak grade 03,Driver, Peon - cgvyapamjob.in

परिवार न्यायालय , बलौदाबाजार , जिला बलौदाबाजार – भाटापारा ( छ.ग. ) के स्थापना में रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है 

  • रिक्त पदों का विवरणः-

    1.  Stenographer ( हिन्दी ) –    01 पद 
    2. सहायक ग्रेड -03 संवर्ग ( सेल अमीन आदेशिका लेखक , टायपिस्ट )    03 पद 
    3. वाहन चालक  –   01 पद 
    4. आदेशिका वाहक    –   01 पद 
    5.  भृत्य / फर्राश   –   02 पद 

  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :-   10/02/2022 संध्या 05.00 बजे तक 

  • आवेदन मोड़ – पंजीकृत डाक द्वारा – कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ. ग.) के पते पर ऑफलाइन 

  •  आयु सिमा –

    1.  उपरोक्त पदों के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी । 

महत्वपूर्ण टीप : 

  1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है । 
  2. परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का बलौदाबाजार ( छ.ग. ) के पास सुरक्षित होगा । 
  3. आवश्यकतानुसार उपरोक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी । 

भर्ती की पात्रता एवं शर्तें : –

(01) Court Stenographer ( हिन्दी ) पद के लिए :-

  • Stenographer Salary: – वेतन मैट्रिक्स लेवल -7 ( रूपये 28700-81300 )
  • शैक्षणिक योग्यता : –
    1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो । 
    2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 
    3.  विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( डी.सी.ए. ) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान । 

(02) सहायक ग्रेड -03 पद ( सेल अमीन , आदेशिका लेखक , टायपिस्ट ) के लिए:-

  •  वेतनमान : – वेतन मैट्रिक्स लेवल -4 ( रूपये 19500-62000 )
  • शैक्षणिक योग्यता :- 
    1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो । 
    2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
    3. विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( डी.सी.ए. ) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।

 (03)वाहन चालक पद के लिए : – 

  • वेतनमान : – वेतन मैट्रिक्स लेवल -4 ( रूपये 19500-62000 ) 
  • शैक्षणिक योग्यता :-
    1.  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा 8 वीं ) प्रमाण पत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
    2.  हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लायसेंस ) हो ।

 (04)आदेशिका वाहक पद के लिए:-

  •  वेतनमान : – वेतन मैट्रिक्स लेवल- 3 ( रूपये 18000-56900 )
  •  शैक्षणिक योग्यता :-
    1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा 8 वीं ) प्रमाण पत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
    2. सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र ( यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करें । 

(05)भृत्य / फर्राश पद के लिए:-

  • वेतनमान : – वेतन मैट्रिक्स लेवल -1 ( रूपये 15800-49400 ) 
  • शैक्षणिक योग्यता :-
    1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा पाँचवी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र हो ।
    2. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।

Court Recruitment का आवेदन यहाँ से डाउनलोड करें –

2022 का अन्य Vacancy देखें – 

Leave a Comment