CG PSC Peon – भृत्य ( छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ) के पद पर सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भृत्य के रिक्त पदों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित है :
पद का नाम | भृत्य |
विभाग | CG PSC ( छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ) |
पद संख्या | 11 Post |
वेतनमान रूपये | 15600 |
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 08/06/2022 से |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 02/07/2022 |
Official Website | https://psc.cg.gov.in |
CG PSC Peon – भृत्य पद का विवरण वेतनमान एवं शैक्षणिक अर्हता :-
- आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताएं :-
- किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कम से कम द्वितीय श्रेणी में 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
- निर्धारित आयु सीमा : –
- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित ( x ) को दृष्टिगत रखते हुए , राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 में दी गई 05 वर्ष की छूट होगी अर्थात 40 वर्ष की छूट होगी ।
महत्वपूर्ण निर्देश-
- विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे ।
- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा स के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।
- ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 03/07/2022 अपरान्ह 12:00 बजे से 07/07/2022 रात्रि 115 सकमा उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा ।
- उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रु .100 / – ( रूपये एक सौ ) शुल्क लिया जाएगा ।