स्पेशल एजुकेटर ( समावेशी शिक्षा ) भर्ती हेतु विज्ञापन – CG Special Educator Recruitment 2022
समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है , जिसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा ( कक्षा 9 वीं से 12 वीं ) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पदों की निर्धारित मानदेय रू 0 20,000 / – प्रतिमाह की दर से 03 माह हेतु कार्य पर रखे जाने स्वीकृति प्राप्त हुई है । उपरोक्तानुसार स्पेशल एजुकेटर के पद पर 03 माह लिए अस्थाई नियुक्ति किया जाना है इस हेतु दिनांक 17.08.2022 तक CG Special Educator आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता हैं
CG Special Educator Recruitment 2022 Job Details –
Name of Organization | Inclusive Education (Samagra Shiksha) |
Name Of Post | Special Educator |
No. of Post | 07 Post |
Closing Date for online application | 17 August 2022 |
Application mode | Offline |
Job Category | Contract Teacher |
Official Website | https://surguja.gov.in/ |
- Special educator Salary – 20,000/-
- Post Address – जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक अम्बिकापुर , जिला- सरगुजा ( छ.ग. ) , पिन कोड 497001
Special educator Education qualification –
- स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. ( विशेष शिक्षा ) में अथवा स्नातकोत्तर के साथ बी . एड . ( सामान्य ) के साथ 2 साल का डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा ) में ।
- बी.एड. ( विशेष शिक्षा ) / 02 साल का डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा ) में विशेष शिक्षा से आशय है कि – दृष्टिबाधित श्रवणबाधिता , बौद्धिक अक्षमता , अधिगम अक्षमता , सेरेब्रल पाल्सी , बधिरान्धता में से कम से कम किसी एक विषय में भारतीय पुनर्वास परिषद RCI ( Rehabilitation Council of India ) पंजीकृत विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय से बी.एड. ( विशेष शिक्षा ) अथवा 2 साल का डिप्लोमा विशेष शिक्षा ) होना चाहिए ।
भर्ती एवं पात्रता की शर्तें-
- आवेदक का जीवित पंजीयन भारतीय पुनर्वास परिषद RCI ( Rehabilitation Council of India ) पंजीयन अनिवार्य है ।
- छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।
- आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष निर्धारित है , छ.ग. के स्थाई निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी । इसके अतिरिक्त शासन के प्रचलित नियमानुसार वर्गवार आयु सीमा में छूट दी जायेगी ।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
CG Special Educator Vacancy 2022 संबंधी विस्तृत जानकारी www.surguja.gov.in में प्राप्त की जा सकती है । शैक्षणिक / अन्य अर्हताएं :