छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल , नवा रायपुर के अंतर्गत वैज्ञानिक (CG Vyapam Scientist) पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( ESC22 ) -2022 के मॉडल उत्तर जारी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर (Cgvyapam) द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर वैज्ञानिक पदों (CG Vyapam Scientist) हेतु भर्ती परीक्षा ( ESC22 ) – 2022 का आयोजन दिनांक 11 सितंबर 2022 को पूर्वान्ह 10:00 से 1:15 बजे तक किया गया । उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 26/09/2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं ।
अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा आपत्ति 01/ 10/22 को संध्या 5.00 बजे तक दिये गये प्रारूप में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या व्यापम द्वारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं । पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी ।