स्टेनो टायपिस्ट , स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) एवं स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 ( SGST21 ) के प्रथम चरण परिणाम
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर (CG VYAPAM) द्वारा विभिन्न विभागों –
( 1 ) छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग
( 2 ) छ.ग. राज्य संपरीक्षा , नवा रायपुर ,
( 3 ) छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ,
नवा रायपुर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर दिनांक 26.12.2021 , ( रविवार ) को स्टेनो टायपिस्ट , स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) एवं स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 ( SGST21 ) द्वितीय पाली में अपरान्ह 1:00 से 6:10 बजे तक आयोजित की गई थी ।
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर CG VYAPAM Official website – vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 22.02.2022 को प्रदर्शित किया गया था तथा दिनांक 26.02.2022 को सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी । प्राप्त दावा / आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया । लिखित परीक्षा उपरांत कौशल परीक्षा के लिए ” Eligible ” अभ्यर्थियों के प्रथम चरण परिणाम दिनांक 23.03.2022 को घोषित किया गया । स्टेनो टायपिस्ट , स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) एवं स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) के कुल रिक्त पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए ” Eligible ” किया गया । अभ्यर्थी घोषित परीक्षा परिणाम CG VYAPAM के website vyapam.cgstate.gov.in पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं ।