छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा cg vyapam tet model answer key ( TET22 ) के मॉडल उत्तर जारी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर (CG Vyapam) द्वारा संचालक , राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् , छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( TET22 ) का आयोजन दिनांक 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में किया गया । प्रथम पाली में कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा पूर्वान्ह 9:30 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छः से आठ तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4:45 बजे तक आयोजित की गई ।
CGVYAPAM TET Model Answer Key 2022 पात्रता परीक्षा के मॉडल उत्तर CG Vyapam Official website – vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 06/10/2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं । अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा / आपत्ति 12/20/2022 को संध्या 5.00 बजे तक दिये गये प्रारूप में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या व्यापम द्वारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं ।
पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है ।
आपके द्वारा दी जानकारी बेरोजगार के लिए लाभदायक रहता है