भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित है :
विभाग | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग |
पद | सहायक अनुसंधान अधिकारी |
पदों की संख्या | 6 Posts |
ऑनलाइन करने के प्रारंभिक तिथि | 03/03/2022 |
ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि | 01/04/2022 |
CGPSC Official website | https://psc.cg.gov.in |
CGPSC आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानव विज्ञान / अर्थ शास्त्र / वाणिज्य / सांख्यिकी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि।
निर्धारित आयु सीमा-
- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को निम्नानुसार निर्धारित है
- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष : छ.ग. राज्य के बाहर निवासियों के लिए ।
न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष
- छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए,( छ.ग. शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 3-2 / 2002 / 1 / 3 रायपुर दिनांक 15/06/2010 )
न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 38 वर्ष
- छ.ग. राज्य के शासकीय कर्मचारियों के लिए । ( म.प्र . शासन , सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 314 / सी.आर. 102/1 ( 3 ) भोपाल , दिनांक 19/04/1973 एवं छ.ग. शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन , अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक 599 / 158 / 2021 / 1-3 दिनांक 09/03/2021 )
न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष
- छ.ग. राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए । ( छ.ग. शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ 3-2 / 2015 / 1-3 रायपुर दिनांक रायपुर 30/01/2019 एवं छ.ग. शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय महानदी भवन , अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक 599 / 158 / 2021 / 1-3 दिनांक 09/03/2021 )
न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष
- सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा ( छ.ग. शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय , रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 3-2 / 2015 / 13 रायपुर दिनांक 30/01/2019
ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क :
- छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी जो कि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) की श्रेणी में आते हैं एवं निःशक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए रूपये 300 / – ( रूपये तीन सौ )
- शेष सभी श्रेणी के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रुपये 400 / ( रूपये चार सौ ) आवेदन शुल्क देय होगा ।
त्रुटि सुधार शुल्क – 100 / –
- ऑनलाईन आवेदन तथा त्रुटि सुधार की समयावधि समाप्त होने के उपरांत विशेष प्रकरण मानते हुए अभ्यर्थियों को केवल जन्मतिथि , लिंग वर्ग , मूल निवास , दिव्यांगजन एवं भूतपूर्व सैनिक संबंधित त्रुटियों में ही सुधार का अवसर विज्ञापन में दर्शित समयावधि के लिए सशुल्क दिया जाएगा ।