CGVYAPAM RECRUITMENT – लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VAJ22 )

CGVYAPAM RECRUITMENT - लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VAJ22 )

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CGVYAPAM) द्वारा प्रबंध संचालक , छ.ग. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , रायपुर ( छ.ग. ) का पत्र क्र . / वविनि / 03/2022/4067 दिनांक 15.02.2022 के प्रस्ताव पर लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( VAJ22 ) – 2022 के लिए छ.ग व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है । अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार कर सकते हैं

CGVYAPAM Recruitment details –

CGVYAPAM Recruitment Details –

विभागछ.ग. राज्य वन विकास
पदलेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि16.02.2022 ( बुधवार )
आवेदन पत्र भरने की अंतिम03.03.2022 ( गुरुवार )
त्रुटि सुधार 04 से 06 मार्च 2022
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि11.03.2022 ( शुक्रवार )
परीक्षा की तिथि ( संभावित )20 मार्च 2022 ( रविवार )
परीक्षा केन्द्र प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों में
Official websitevyapam.cgstate.gov.in

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन पाठ्यक्रम , परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति , जन्मतिथि , स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं । अभ्यर्थी के सभी प्रमाण – पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा |

Leave a Comment