CMHO Bastar NMH Recruitment 2022

कार्यालय , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला- बस्तर छ.ग.

Official website – https://bastar.gov.in/

पदों की संख्या – 09 पद

बस्तर जिले में संचालित महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के सूदृढीकरण हेतु जिला खनिज न्यास संस्थान – डी . एम . एफ . टी . मद से अति आवश्यक स्वास्थ्य सेवाये जैसे – डायलिसीस , सीटी स्कैन एवं आक्सीजन प्लांट के 24/7 सतत रूप से संचालन हेतु ( नेफोलॉजिस्ट , डायलिसीस टेक्निशियन , सीटी टेक्निशियन एवं मैनिफोल्ड टेक्निशियन ) रिक्त पदो पर संविदा भर्ती हेतु निम्नानुसार विज्ञापन जारी किया जाता है ।

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 12.04.2022 को प्रातः 10.00 बजे से शहीद गुण्डाधुर सभागार महरानी अस्पताल , जगदलपुर जिला बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) मे आयोजित वाक – इन – इंटरव्यु ( Walk – In Interview ) में वांछित समस्त दस्तावेजो की मूलप्रति एवं आवेदन के साथ उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है पदों का विवरण बस्तर जिले के वेबसाईट ww.bastar.gov.in पर उपलब्ध है । कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर छ 0 ग 0 के सूचना पटल में चस्पा किया गया है ।

पदवार विवरण निम्नानुसार है :-

S.NO.POST NAMENO. OF POST
1.PHRENOLOGIST01
2.DIALYSIS TECHNICIAN02
3.MANIFOLD TECHNICIAN03
4.CT TECHNICIAN03

NMH Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता –

(01). PHRENOLOGIST

Essential Qualification – MBBS + PG Degree / Diploma + DM / Mch in Respective Specialty with Registration in Concerned Medical / State Council . Salary Negotiable as per essential Qualification & Clinical Work Experience .

(02) DIALYSIS TECHNICIAN

12th & Degree / Diploma in Dailysis . Registration in CG Registration Council

(03) MANIFOLD TECHNICIAN –

10 + 2 in Science with 7 yrs of work experience in Medical Gas Pipeline System in a 200 Bedded Govt Hospital Or Trade Certificate or ITI Diploma in Mechanical Engg with 5 years experience in Medical Gas pipeline system in a 200 Bedded Hospital

(04) CT TECHNICIAN –

Diploma / Certificate in CT technician course along with Registration in C.G. Paramedical Council

NMH Recruitment 2022 नियम एवं शर्ते –

1. उपरोक्तानुसार रिक्त पदो पर भर्ती हेतु वॉक इन ईटरव्यु 12.04.2022 को प्रातः 10.00 बजे से शहीद गुण्डाधुर सभागार , महरानी अस्पताल , जगदलपुर जिला बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) मे आयोजित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि एवं समय पर वांछित समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति एवं आवेदन के साथ उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है ।

2 . भर्ती हेतु छ.ग. सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के कंडिका 15 की अन्य शर्ते लागू होंगी , जिसमे बस्तर जिले के प्रचलित रोस्टर अनुसार नियुक्ति की जावेगी ।

3 . उक्त पद पूर्णतः अस्थाई एवं अस्थानांतरित होंगे , आवश्यकतानुसार पदो की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है ।

4 . उक्त पदो पर सर्वप्रथम बस्तर जिले के निवासी को प्राथमिकता प्रदान की जावेगी , जिसके पश्चात बस्तर संभाग एवं अंत मे छ.ग. राज्य के अन्य जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी ।

5. चयनित उम्मीदवार कार्यकाल के दौरान निजी संस्था में कार्य नहीं कर सकते । यदि कोई उम्मीदवार चयन उपरांत निजी संस्था में कार्य करते पाये जाते हैजो उनकी सेवा तत्काल समाप्त कर दी जावेगी ।

6 . शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उस संस्था का यू.जी.सी. / ए.आई.सी.टी.ई एवं संबंधित मेडिकल काउंसिल एवं छ.ग. शासन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है ।

7 . चयनित उम्मीदवार को वेतन मानदेय एकमुश्त मासिक राशि देय होगी , इसके अतिरिक्त कोई अन्य राशि प्रदान नहीं की जावेगी ।

8 . जाति के संबंध में स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करे । अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी / स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकावे ।

9 . उपरोक्त पदो पर आवेदन के साथ वांछित योग्यता प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र , जाति , निवास प्रमाण पत्र एवं रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र , छ.ग. पैरामेडिकल काउंसलिंग से पंजीयन व अन्य दस्तावेजो की छायाप्रति अनिवार्यतः सत्यापित कर संलग्न करे , संलग्न नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त करने का अधिकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर को होगा ।

10. एक से अधिक पदो मे भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार को अलग अलग पदो हेतु अलग अलग आवेदन करना होगा ।

11. पद क्र 2 एवं 4 के लिये अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान ( केन्द्र एवं छ.ग. शासन का उपक्रम ) का ही मान्य होगा । पद से संबंधित कार्य अनुभव पर प्रतिवर्ष 2 अंक व अधिकतम 10 अंक प्रदान किया जावेगा । वर्ष पूर्ण होने पर ही 1 वर्ष की गणना की जावेगी ( आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी आदेश पत्र नही होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नही किये जावेंगे )

12. पद मैनिफोल्ड टेक्निशियन की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 in Science / Trade Certificate or ITI Diploma in Mechanical Engg . के प्राप्तांक के आधार पर की जावेगी । उक्त पद के लिये पद अनुरुप चाहे गये टेक्निकल कार्य मे अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी । वांछित शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाले उम्मीदवारो मे से जिनके पास पद अनुरुप चाहा गया अनुभव अधिकतम होगा , उनका चयन समिति द्वारा किया जावेगा । पद अनुरुप वांछित अनुभवी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कार्य अनुभव के संबंध मे अनिवार्यतः न्युनतम 01 वर्ष तक किया जा सकता है । चयन हेतु पात्र उम्मीदवारो का साक्षात्कार उपरांत अंतिम निर्णय चयन समिति द्वारा लिया जायेगा । -3

13. आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है । निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी स्तर से जारी मूल प्रमाण पत्र लाना होगा । जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य है ।

14. पात्र / अपात्र मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया के पश्चात परिणाम दैनिक समाचार पत्र , स्थानीय कार्यालय के C सूचना पटल या www.bastar.gov.in मे चस्पा किया जावेगा । आवेदक स्वयं यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते है । इसके पश्चात कार्यालय द्वारा आवेदक को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिलने का दावा अमान्य होगा ।

15. शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

16. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रो के संबंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जावेगी और आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा । प्रत्येक आवेदक विज्ञापन में दिये गये निर्देशो तथा आवेदन पत्र मे सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे ।

17 भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार के विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भर्ती हेतु गठित चयन समिति जिला बस्तर का होगा ।

18. आवेदक द्वारा नियुक्ति हेतु किसी भी प्रकार की सिफारीश या राजनितिक दबाव आदि अनैतिक हथकंडे दबाव बनाने पर आवेदक के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही कर आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जावेगा ।

19. भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों को उनके योग्यता के आधार पर पात्र / अपात्र करने का अधिकार चयन समिति का होगा ।

20. अपराधिक प्रवृत्ति एवं कदाचरण व अन्य अनैतिक कार्य में लिप्त पाये गये आवेदक द्वारा आवेदन करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त माना जावेगा ।

21. उपरोक्त पदो पर समिति के निर्णय एवं आवश्यकतानुसार पदो की संख्या बढायी या घटायी जा सकती

CMHO Bastar NMH Recruitment 2022 आवेदन Download –

Leave a Comment