शीघ्रलेखक ( हिन्दी ) / शीघ्रलेखक ( अंग्रेजी ) / सहायक ग्रेड- 3 (Sahayak Grade 3), सहायक सांख्यिकीय लिपिक Recruitment
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बेमेतरा की स्थापना में निम्नानुसार शीघ्रलेखक ( हिन्दी ) / शीघ्रलेखक ( अंग्रेजी ) / सहायक ग्रेड- 3 (Sahayak Grade 3) ( निष्पादन लिपिक , सेल अमीन , आदेशिका लेखक , जूनियर नायब नाजिर साक्ष्य लेखक , सहायक सांख्यिकीय लिपिक , प्रतिलिपिकार ) / भृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फर्राश के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि – 30 अप्रैल 2022 , संध्या 5:00 बजे तक ।
क्र . | रिक्त पद का नाम | पदों | वेतनमान |
1. | शीघ्रलेखक ( हिन्दी ) | 04 | 28700-91300 ( लेवल 7 ) |
2. | शीघ्रलेखक ( अंग्रेजी ) | 02 | 28700-91300 ( लेवल 7 ) |
3. | सहायक ग्रेड -3 (Sahayak Grade 3) | 19 | 19500-62000 ( लेवल- 4 ) |
4. | भृत्य / फराश / दफ्तरी कम फर्राश | 05 | 15600-49400 ( लेवल -1 ) |
भर्ती की पात्रता एवं शर्ते :
(01) शीघ्रलेखक ( हिन्दी ) एवं ( अंग्रेजी ) पद के लिए –
- शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं
- छ 0 ग 0 या म ० प्र ० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी ( शीघ्रलेखक ) हेतु हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन तथा अंग्रेजी ( शीघ्रलेखक ) हेतु अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं
- कम्प्यूटर विषय से संबंधित निम्नांकित परीक्षाओं के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र / डिप्लोमा / उपाधि –
- मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर साईस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / माडर्न ऑफिस मैनेजमेंट का डिप्लोमा ( 2 वर्ष से अन्यून ) ।
- वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी / इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय / भोज विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त साईस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एकवर्षीय पी.जी. डिप्लोमा , स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर उपाधि ।
- DOEACC सोसायटी , नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा ।
( 2 ) सहायक ग्रेड -3 (Sahayak Grade 3) ( निष्पादन लिपिक , सेल अमीन आदेशिका लेखक , जूनियर नायब नाजिर , साक्ष्य लेखक , सहायक सांख्यिकीय लिपिक , प्रतिलिपिकार ) पद के लिए –
- शैक्षणिक योग्यता-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं
- छ ० ग ० या म ० प्र ० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं कम्प्यूटर पत्र / डिप्लोमा / उपाधि
. 3 . विषय से संबंधित निम्नांकित परीक्षाओं के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र / डिप्लोमा / उपाधि –
-
- मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर साईस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / माडर्न ऑफिस मैनेजमेंट का डिप्लोमा ( 2 वर्ष से न्यून ) ।
- वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी / इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय / भोज विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर साईंस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा , स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर उपाधि
- DOEACC सोसायटी , नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा ।
( 3 ) चतुर्थ श्रेणी ( भृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फर्राश ) पद के लिए –
- शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ।