NHM – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला – रायपुर ( छ.ग. )
संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (nhm – national rural health mission) , छत्तीसढ़ शासन , अलिपिकीय पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग ( सचालनालय स्वास्थ्य सेवायें ) तृतीय श्रेणी भर्ती नियम , 2013 एवं इस नियम की अनुसूचीयों में संशोधन संबंधी अधिसूचना क्रमांक एफ 1-83 / 2010 / नौ / 17-1 , दिनांक 11 जून 2020 में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार जिला स्तर के तृतीय श्रेणी संवर्ग में जिलास्तरीय निम्नांकित सीधी भर्ती कोटे में रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से शासकीय रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट से दिनांक 04.04.2022 से दिनांक 25.04.2022 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला रायपुर में कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । जिलास्तरीय पद व आरक्षणवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :
NHM Recruitment Post Details –
S.No. | Name of Post | No. of Post | Salary |
1. | ग्रा.स्वा . संयो . पुरुष | 17 | 5200 – 20200 |
2. | ड्रेसर ग्रेड – 01 | 35 | 5200 – 20200 |
3. | ड्रेसर ग्रेड – 02 | 01 | 5200 – 20200 |
शैक्षणिक योग्यता –
- ग्रामीण संयोजक ( पुरुष ) –
-
- जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
- प्रशिक्षण केन्द्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 01 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण , जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गई हो , उत्तीर्ण होना चाहिये
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिये ।
-
- ड्रेसर ग्रेड -01 –
- 10 + 2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये ;
- आर्थोपैडिक- कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये
- छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
- ड्रेसर ग्रेड -02 –
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये ।