Paramedical, Nursing – तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन
संचालक , संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ , नया रायपुर दिनांक 23.08.2021 के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें ) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संशोधन नियम 11 /06/2020 में दिये गये प्रावधानानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय नया रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ / 10-8 / 2019 / 1 / एक , दिनांक 04 सितम्बर 2019 में दिये गये निर्देशानुसार जिला संवर्ग के निम्नांकित सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से केवल पंजीकृत / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही दिनांक 04/06/2022 से 24/06/2022 तक आवेदन भर सकते है।
विभाग | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग |
पद | पैरामेडिकल एवं नर्सिंग |
आवेदन मोड़ | डाक द्वारा |
पदों की संख्या | 17 Post |
आवेदन तिथि | 04/06/2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 24/06/2022 |
Website | https://dhamtari.gov.in/ |
Paramedical, Nursing Recruitment न्युनतम शैक्षणिक योग्यता –
- ड्रेसर ग्रेड 01 :-
- वेतनमान – 5200 – 20200/-
- शैक्षणिक योग्यता –
- 1. विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्य . परीक्षा ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण होना चाहिए ।
- 2. अर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए ।
- 3. अभ्यर्थी काछत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिये ।
- ड्रेसर ग्रेड 02 :-
- वेतनमान – 5200 – 20200/-
- शैक्षणिक योग्यता –
- मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
এনেধৰণৰ আন কিবা তথ্য আছেনে?