PPT & Pre . M.C.A. Model Answer
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर (CG VYAPAM) द्वारा दिनांक 29.05.2022 रविवार को प्री . पॉलीटेक्निक टेस्ट ( PPT22 ) एवं प्री.एम.सी.ए. ( MCA22 ) प्रवेश परीक्षा 2022 प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित की गई ।
उपरोक्त PPT & Pre MCA प्रवेश परीक्षाओं के मॉडल उत्तर vyapam website – vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 03.06.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं । अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा / आपत्ति 08.06.2022 को संध्या 5.00 बजे तक दिये गये प्रारूप में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या व्यापम द्वारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं । पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी ।