सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद हेतु अस्थाई भर्ती -Assistant Veterinary Field Officer recruitment

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद हेतु अस्थाई भर्ती

Temporary Assistant Veterinary Field Officer recruitment -cgvyapamjob.in

जिला जांजगीर – चांपा अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डी . एम . एफ . मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर मानदेय पर ( अस्थाई ) भर्ती के लिये पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाना है । इसके लिये इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को कार्यालय उपसंचालक , पशु चिकित्सा सेवायें , जिला जांजगीर – चांपा ( छ.ग. ) में दिनांक 25.01.2022 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संबंधित पद के विरूद्ध भर्ती हेतु शैक्षणिक एवं आवश्यक दस्तावेजों की आवेदन पत्र का एक सेट स्व – प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित समय तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है । मानदेय पर ( अस्थाई ) भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है-
Temporary Assistant Veterinary Field Officer recruitment -cgvyapamjob.in

रिक्त पद संख्या –

                        10 पद 

वेतनमान –

                    18420 /-

शैक्षणिक योग्यता –

                    VETERINARY POLYTECHNIC(D.A.H- DIPLOMA IN ANIMAL HUSBANDRY)

अंतिम तिथि –

                    25.01.2022 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक

चयन प्रक्रिया 

  • सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 90 प्रतिशत अंक एवं अनुभव के लिये अधिकतम 10 अंक ( प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक जो अधिकतम 05 वर्षों के लिये ही होगा शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं के कार्यानुभव ही मान्य होंगे ) निर्धारित है ।
  • सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी पद हेतु अंतिम चयन सूची शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 90 प्रतिशत अंक एवं अनुभव के आधार पर प्राप्त अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी । 

आवश्यक शर्तें : 

1 ) मानदेय पर ( अस्थाई ) भर्ती केवल 01 वर्ष के लिए होगी नियुक्ति तिथि से 01 वर्ष उपरान्त सेवा स्वतः निरस्त मानी जावेगी ।

2)सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय भत्ते / सुविधाएं देय नहीं होगी । 

3 ) सेवा अवधि के दौरान वेतन में से किसी प्रकार की 

4 ) जिला खनिज न्यास ( डी.एम.एफ. ) एवं सी . एस . आर . पदों की भर्ती एवं निरंतरता की जावेगी । देय होगा । इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के जी . पी . एफ . / सी . पी . एफ . कटौती नहीं की जावेगी । मद से राशि / बंटन की उपलब्धता के अनुसार ही पदों की भर्ती निरंतरता की जावेगी। 

5 ) मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा पद ग्रहण के समय सम्पूर्ण दस्तावेजों की मूल प्रति जांच की जावेगी । प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित दस्तावेज सही पाये जाने पर ही अभ्यर्थी को पद ग्रहण कराया जावेगा । 

6 ) सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद पर नियुक्ति हेतु जांजगीर – चांपा जिले के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी । जिले के मूल निवासी अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में बिलासपुर संभाग के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों से चयन की कार्यवाही की जावेगी । 

7 ) भर्ती के संबंध में समस्त जानकारियां जांजगीर – चांपा जिले की NIC की वेबसाईट www.janjgir champa.gov.in पर अपलोड एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की जावेगी ।

 8 ) प्रशासकीय कारणों से अधिसूचति रिक्तियों में पदों की संख्या घटाई व बढ़ाई अथवा भर्ती निरस्त की जा सकती है । चयन का पूरा अधिकार चयन समिति का होगा ।

 9 ) प्रतीक्षा सूची की वैधता केवल 01 वर्ष रहेगी । इस समयावधि में स्वीकृत नए पद अथवा त्याग – पत्र या किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इसी प्रतीक्षा सूची से भरा जा सकेगा । 

10 ) आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे तथा क्रमांक भी अंकित करें आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें । ( 1. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में , 2. निवास प्रमाण पत्र , 3 आरक्षित वर्ग की स्थिति में जाति प्रमाण पत्र 4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 10 वी . / 12 वीं / वेटनरी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का प्रमाण – पत्र मार्कशीट सहित 5 अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र , 6 एक वर्ष की सेवा हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र ) ।

 11 ) अभ्यर्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो चस्पा कर स्व – प्रमाणित करें एवं आवश्यक सभी प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रतियां अनिवार्यतः संलग्न करें । 

12 ) शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था अथवा निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को उन संस्थाओं के नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा , अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा । 

13 ) आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु लागू आरक्षण नियमानुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की जावेगी । 

14 ) भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियम एवं शर्तों में परिवर्तन होने पर आवेदकों को मान्य होगा । 15 ) भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिलाधीश / कलेक्टर जिला जांजगीर – चांपा छ.ग. को होगा , जो भी आवेदकों को मान्य एवं बंधनकारी होगा । 

16 ) चयनित अभ्यर्थियों को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय नोटिस देकर मानेदय पर ( अस्थाई ) नियुक्ति समाप्त की जा सकती है । इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्यागपत्र देने के 01 माह पूर्व सूचना देना होगा अथवा एक माह का वेतन जमा करना अनिवार्य होगा । 

17 ) एक माह से अधिक अवधि तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर सेवाएं स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी । 

18 ) नियुक्ति अवधि में किसी भी प्रकार का धरना / हड़ताल इत्यादि में जाने की अनुमति नहीं होगी । धरना / हड़ताल करने पर नौकरी से वंचित करने का अधिकार , जिलाधीश / कलेक्टर जिला जांजगीर – चांपा छ.ग. को होगा । 

19 ) सेवा प्रदाता पदों से संबंधित काउन्सलिंग में जीवित पंजीयन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । जीवित पंजीयन नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा । 

20 ) नियुक्ति के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने हेतु उपस्थिति के समय प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी को जिला मेडिकल बोर्ड से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । चिकित्सा परीक्षण में योग्य नहीं पाए जाने पर सेवा स्वतः समाप्त मानी जावेगी ।

 21 ) अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में 01 वर्ष की सेवा हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

Assistant Veterinary Field Officer recruitment का आवेदन यहाँ से डाउनलोड करें –

Leave a Comment