CG STENOGRAPHER VACANCY 2022 – DISTRICT COURT BILASPUR

DISTRICT COURT BILASPUR STENOGRAPHER RECUITMENT 2022

CG STENOGRAPHER VACANCY 2022 - cgvyapamjob.in
जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बिलासपुर की स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) , स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) एवं सहायक ग्रेड – तीन के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-
CG STENOGRAPHER VACANCY 2022 - cgvyapamjob.in

पदों की संख्या – 31 Post 

आवेदन Mode – Offline

Official website :     https://districts.ecourts.gov.in/bilaspur 
  • प्रारंभिक तिथि-     15-01-2022 प्रातः 11:00 बजे से 
  • अंतिम तिथि–        14-02-2022 शामः 05:00 बजे तक
 महत्वपूर्ण टीप : 
  1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।
  2. महिलाओं को नियमानुसार होरिजोन्टल आरक्षण दिया जावेगा । किसी कारणवश महिला अभ्यर्थी का चयन न होने पर यदि पद रिक्त रह जाता है , तो ऐसे पद अग्रणित नहीं किया जावेगा । वरण उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवार द्वारा भरे जा सकेंगे ।
– : भर्ती की पात्रता एवं शर्तें :: 


( 1 )स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) पद के लिए :

 वेतन – मैट्रिक्स लेवल 7 वेतनमान 28700-91300 
शैक्षणिक योग्यता –
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
  2.  छ ० ग ० या म ० प्र ० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
  3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( DCA ) प्रमाण पत्र के साथ एम ० एस ० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।

( 2 ) स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) पद के लिए :

वेतन-    वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 वेतनमान 28700-91300
 शैक्षणिक योग्यता – 
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।.  
  2. छ ० ग ० या म ० प्र ० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र |
  3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( DCA ) प्रमाण पत्र के साथ एम ० एस ० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान । 

 टीप : –  

  • 01 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है , उस संवर्ग से उम्मीदवारी की अनुपलब्धता की दशा में भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड , रायपुर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत उसी संवर्ग के पुरुष / महिला उम्मीदवार का चयन किया जावेगा ।

( 3 )सहायक ग्रेड -03 पद के लिए : 

वेतन –    वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 वेतनमान 19500-62000 
शैक्षणिक योग्यता – 
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
  2.  छ ० ग ० या म ० प्र ० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र। 
  3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( DCA ) प्रमाण पत्र के साथ एम ० एस ० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान । 
 टीप : –
  • हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें ।
  •  01 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है , उस संवर्ग से उम्मीदवारी की अनुपलबधता की दशा में भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड , रायपुर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत उसी संवर्ग के पुरुष / महिला उम्मीदवार का चयन किया जावेगा ।

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्तें : –

  1. समस्त भारतीय नागरिक पात्र होंगे , जिनकी आयु 01 जनवरी , 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छ 0 ग 0 के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी । छ ० ग ० राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रिमीलेयर ) , महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है , वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय – समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार के छूटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकमत आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी । 
  2. आयु संबंधी प्रमाण के लिए हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी के प्रमाण पत्र मान्य होंगे । जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हे , उन्हें संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा , अन्यथा उन्हें अनारक्षित वर्ग के के अभ्यर्थी के रूप में मान्य किया जावेगा ।

 आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :

  • आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 14-02-2022 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) / स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) / सहायक ग्रेड तीन के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो , जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बिलासपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर या पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किये जा सकते हैं । दिनांक 14-02-2022 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता , जाति , निवास , दिव्यांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा । 
  • विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के शासकीय वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/bilaspur में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है । 
  • ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पृथक – पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है । 
  • आवेदन पत्र में आवेदक का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्वप्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा होना चाहिये तथा पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें । 
  • ई – मेल , फैक्स , कोरियर के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेगा । केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट या सीधे कार्यालय के बॉक्स ( पेटी ) में जमा करने या प्राप्त होने को ही स्वीकार किया जावेगा । आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बिलासपुर को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय , बिलासपुर 495001 के पते पर प्राप्त किया जावेगा । 
  • बिना हस्ताक्षर , फोटोग्राफ एवं उचित दस्तावेज के अभाव में आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा । 
  • आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे । आवेदन पत्र में त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा ।

 नियुक्ति हेतु चयन विधि :
 

( 1 )स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) हेतु (CG STENOGRAPHER VACANCY):-

 कौशल परीक्षा :
  1. उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 2.50 मिनट का अंग्रेजी श्रुतलेख दिया जायेगा , जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्युटर में ( Ubuntu Operating System ) में टाईप करना होगा । कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी ।

( 2 )स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) हेतु : –

कौशल परीक्षा : 
  1. उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 2.50 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा , जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्युटर ( Ubuntu Operating System ) में टाईप करना होगा । कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी.

( 3 )सहायक ग्रेड- हेतु :-

कौशल परीक्षा : – 
  1. उम्मीदवारों को लगभग 250 शब्द की हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्युटर ( Ubuntu Operating System ) में टाईप करना होगा । कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी ।

CG STENOGRAPHER VACANCY हेतु आवेदन DOWNLOAD करें –

Leave a Comment