स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सुकमा रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति – cg teacher vacancy 2022

 कार्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला- सुकमा ( छ.ग. )

Cg Teacher Vacancy 2022
cg teacher vacancy 2021 - cgvyapamjob.in

वॉक – इन – इन्टरव्य की सूचना 

लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. नया रायपुर के पत्र कमांक / स्वा.आ.अं.मा. / 2021-22 / 161 रायपुर दिनांक 10.05.2021 के अनुपालन तथा समय – समय पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुकम में सुकमा जिले के विकासखण्ड सुकमा / कोण्टा / छिन्दगढ़ में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्मय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पावारास सुकमा , कोण्टा एवं छिन्दगढ़ में नीचे दर्शित रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु वॉक – इन – इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 28/01/2022 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे से संलग्न समय सारिणी अनुसार स्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास सुकमा में किया जावेगा । इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणीत छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक – इन – इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें स्पीड पोस्ट , रजिस्टर्ड डाक , साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा । साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । 

रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है : –

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सुकमा रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति - cg teacher vacancy 2022
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सुकमा रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति - cg teacher vacancy 2022

  • ऑफिसियल वेबसाइट      :- www.sukma.gov.in
  • अंतिम तिथि    –    28 जनवरी 2022 
  • पदों की संख्या    –    09 पद 

(1) व्याख्याता अंग्रेजी माध्यम – 

  1. वाणिज्य – 03 पद 
  2. सामाजिक विज्ञानं – 01 पद 
  • वेतन – 38100 
  • वेतन – 38100 
  • शैक्षणिक योग्यता – 
    1. मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से सम्बंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी. एड. प्रशिक्षित। 
    2. अंग्रेजी माध्यम को प्राथमिकता दी जाएगी।

(2 ) प्रधान पाठक मा. शा. अंग्रेजी माध्यम – 

  1. वाणिज्य – 04 पद  
  • वेतन – 35400 – 38100 
  • शैक्षणिक योग्यता– 
    1. मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से सम्बंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी. एड. प्रशिक्षित। 
    2. अंग्रेजी माध्यम को प्राथमिकता दी जाएगी।
    3. पु. मा. शा. स्तर पर प्रधान पाठक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव प्राप्त ( मानयता प्राप्त संस्था से )

(3 )सहायक ग्रेड 02  – 

  1.  पद – 01   
  • वेतन – 25300/ 
  • शैक्षणिक योग्यता – 
    1. मान्यता प्राप्त बोर्ड  से हायर सेकेंडरी परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / पप्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ डाटा एंट्री का हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का 500 Key डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं सहायक ग्रेड 03 में 05 वर्ष का कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो। 
    2. सहायक ग्रेड 02 पद के लिए कक्षा 12 वीं के प्राप्तांक के 80 % लिया जायेगा तथा 20 अंक का टाइपिंग की कौशल परीक्षा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में ) लिया जायेगा । कम्प्यूटर टाइपिंग की कौशल परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में से मेरिट क्रम में चयन किया जावेगा ।

(4) आयु –

  1. आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए । राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में दिया जाने वाला अतिरिक्त छूट के प्रावधान लागू होंगे । उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
  2.  22 . प्रधान पाठक प्रा . शा . / मा.शा. तथा सहायक ग्रेड -02 का पद पदोन्नति श्रेणी का होने के कारण इन पदों के लिए उम्र बंधन नहीं होगा ।

वॉक – इन – इन्टरव्य हेतु समय सरणी 

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सुकमा रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति - cg teacher vacancy 2022

चयन प्रक्रिया एवं नियम / शर्ते : –

  1. पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा विलोपित की जा सकती है । इसके लिए प्रबंधन एवं संचालन समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्णय अंतिम व मान्य होगा । 
  2. व्याख्याता सा . विज्ञान हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास / राजनीति / भूगोल विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं बी.एड. प्रशिक्षित होना चाहिए । 
  3. उपरोक्त विज्ञापित पदों हेतु अंग्रेजी माध्यम के आवेदक मिलने पर उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी अर्थात साक्षात्कार एवं नियुक्ति हेतु प्रथम प्राथमिकता दी जावेगी ।
  4.  अंग्रेजी माध्यम के आवेदक नहीं मिलने पर हिन्दी माध्यम के आवेदक को मेरिट कम में साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा तथा साक्षात्कार में अंग्रेजी भाषा में वर्तालाप व अंग्रेजी भाषा में विषय शिक्षण में सक्षम पाये जाने पर उन्हे नियुक्ति दी जावेगी । 
  5. अभ्यर्थी को आवेदन करते समय विज्ञापन में उल्लेखित विद्यालय स्वा.आ.उ.अं.मा.वि. पावारास सुकमा , कोण्य एवं छिन्दगढ़ का चयन प्राथमिकता कम में करना होगा ।
  6. सुकमा जिला के स्थानीय निवासी को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शैक्षिक पदो पर अतिरिक्त 05 अंक प्रदान किया जावेगा । 
  7. चयन प्रक्रिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 70 प्रतिशत अंक , सुकमा जिले के स्थानीय निवासी का 5 अंक , अनुभव पर 10 अंक ( प्रत्येक एक वर्ष हेतु 02 अंक तथा अधिकतम 10 अंक ) एवं साक्षात्कार पर 15 अंक weight age के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा । 
  8. अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता कम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा । चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण न करने पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों से वरीयता कम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी जिसकी वैधता मेरिट सूची जारी होने की तिथि से शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक होगी ।
  9. वॉक – इन – इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएं ही मान्य होगी ।
  10. शैक्षिक पदों हेतु ( व्याख्याता , प्रधान पाठक प्रा.शा. /मा.शा ) जिला स्तरीय साक्षात्कार समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जावेगा जिसमें न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में से मेरिट कम में चयन किया जावेगा । 
  11. अनुभव के 10 अंक के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि पद एवं विषय के अनुरूप अनुभव होने पर ही अनुभव का अंक दिया जावेगा अर्थात् जिस पद एवं विषय के लिए आवेदन किया जा रहा है अनुभव भी उसी पद एवं विषय का होना आवश्यक है । प्रत्येक पूर्ण शिक्षा सत्र के लिए अनुभव के 02 अंक दिया जावेगा तथा यह अधिकतम 10 अंक तक दिया जावेगा । अपूर्ण सत्र के लिए कोई अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा । 
  12. अनुभव प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था का होना अनिवार्य है । अनुभव प्रमाण पत्र में शाला का यूडाईस कोड , मान्यता क्रमांक ( निजी विद्यालय की स्थिति में ) एवं जावक क्रमांक तथा अध्यापन की अवधि दिनांक का उल्लेख होने पर ही मान्य किया जायेगा । 
  13. गैर शैक्षणिक पदों के अंतर्गत लिपिकीय पद पर केवल सुकमा जिला के स्थानीय निवासी पात्र होंगे । इन्हें पृथक से सुकमा जिला के स्थानीय निवासी के अतिरिक्त 05 अंक देय नहीं होगा । सहायक ग्रेड 02 पद के लिए कक्षा 12 वीं के प्राप्तांक के 80 % लिया जायेगा तथा 20 अंक का टाइपिंग की कौशल परीक्षा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में ) लिया जायेगा । कम्प्यूटर टाइपिंग की कौशल परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में से मेरिट क्रम में चयन किया जावेगा । 
  14.  लिपिकीय वर्ग हेतु अनुभव केवल लिपिकीय पद का मान्य किया जावेगा डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं अन्य किसी भी पद का अनुभव मान्य नहीं होगा । 
  15. . भृत्य और अंशकालीन स्पीपर को छोड़कर शेष सभी पदों में शैक्षणिक योग्यता के निर्धारित प्रतिशत अनुभव के निर्धारित अंक ( जिन पदों के लिए लागू होगें ) तथा साक्षात्कार टाइपिंग के कौशल परीक्षा के निर्धारित अंक को जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी । 
  16.  . चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में प्रबंधन एवं संचालन समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे । 
  17. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक – इन – इन्टरव्यू स्थल पर उपस्थित होवें निर्धारित तिथि , समय के पूर्व तथा पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें । 
  18. एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक – पृथक आवेदन करें । 
  19. समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा । 
  20. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा । 
  21. . रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है । 
  22. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है । भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी । 
  23.  यह संविदा नियुक्ति 30 अप्रैल 2022 तक के लिए होगी । तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्यदक्षता एवं आचरण / व्यवहार के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि आगामी सत्र के लिये निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है । 
  24.  संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का संविदा सेवा की अवधि के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन , उपदान एवं मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी ।
  25. . शासन द्वारा संविदा नियुक्ति नियम में कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह संविदा में नियुक्त कर्मचारी के लिए बंधनकारी होगा ।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करें –

Leave a Comment