stenographer recruitment – जिला एवं सत्र न्यायाधीश , दुर्ग ( छत्तीसगढ़ ) सीधी भर्ती

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश , दुर्ग ( छत्तीसगढ़ ) 

cgvyapamjob.in

 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश , दुर्ग ( छत्तीसगढ़ ) के अंतर्गत रिक्त सहायक प्रोग्रामर ,(stenographer recruitment 2022) स्टेनोग्राफर ( हिन्दी / अंग्रेजी ) , सहायक ग्रेड -3 ( साक्ष्य लेखक / सहायक अभिलेखापाल / आदेशिका लेखक / जुनियर नायब नाजिर / सेल अमीन ) एवं भृत्य / दफतरी कम फर्राश के निम्न पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार व्दारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।  रिक्त पदों का विवरण-

cgvyapamjob.in

  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 25/01/2022 संध्या 5:00 बजे तक

  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु पता – कार्यालय , जिला एवं सत्र न्यायाधीश , दुर्ग , ( छत्तीसगढ़ ) पिन कोड नंबर 491001 के पते पर
  • जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाइट –districts.ecourts.gov.in/durg

( 1 ) सहायक प्रोग्रामर के पद के लिए

 (अ)वेतनमान :
  •  छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 09 ( रू . 38100-120400 ) 
(व) शैक्षणिक योग्यता :-
  1. उबंटू लिनिक्स ओपर सोर्स साफटवेयर / विण्डोज में कार्य करने के अनुभव के साथ निम्नलिखित शैक्षणिक
 योग्यता –
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से कम्प्युटर विज्ञान विषय में बी.ई. / एम.एस.सी. / बी.टेक . या एम . सी . ए . की डिग्री ।
 2. अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से व्दितीय श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ डी . ओ . सी . से ” A ” लेवल कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी.डी.सी.ए. उर्तीण तथा प्रोग्रामिंग / साफटवेयर डेव्हलपमेंट में तीन वर्ष का अनुभव । 
नोट-  
  1. उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले को प्राथमिक्ता दी जावेगी ।
  2. न्यायालय में ई – कोर्ट प्रोजेक्ट में कार्यानुभव वाले को प्राथमिकता दी जावेगी । 

( 2 ) स्टेनोग्राफर हिन्दी के पद के लिये – 

(अ) वेतनमान : –
  1. छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 07 ( रू.28700-91300 )
(व)शैक्षणिक योग्यता :-
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
  2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड व्दारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र रखता हो ।
  3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [ DCA ] के साथ लिब्रे आफिस / एम . एस वर्ड तथा इंटरनेट / कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान । 

( 3 ) स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के पद के लिये-

 (अ) वेतनमान : – 
  1. छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 07 ( रू . 28700-91300 ) 
(ब )शैक्षणिक योग्यता:-
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
  2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड व्दारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र रखता हो ।
  3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [ DCA ] के साथ लिब्रे आफिस / एम . एस . वर्ड तथा इंटरनेट / कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान । 

( 4 ) सहायक ग्रेड -3 ( साक्ष्य लेखक / सहा . अभिलेखापाल / आदेशिका लेखक / जूनियर नायब नाजिर / सेलअमीन ) के पद के लिए

 अ- वेतनमान : – 
  1. छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 04 ( रू.19500-62000 ) 
(ब)- शैक्षणिक योग्यता:-
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण.
  2. छत्तीसगढ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
  3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [ DCA ] के साथ लिब्रे आफिस / एम . एस . वर्ड तथा इंटरनेट / कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान । 

( 5 ) मृत्य के पद के लिये-

(अ)- वेतनमान –
  1.  छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 01 ( रू . 15600-49400 )
(ब)- शैक्षणिक योग्यता-
  1. कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । नोट : – ड्राईवर , कुक , माली इलेक्ट्रिशियन , बढई एवं प्लंबर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी , जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण – पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो , लेकिन यदि प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी । आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को चयन में कोई प्राथमिक्ता नहीं दी जावेगी ।
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया –
  1. आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किए जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25/01/2022 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में , जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो । जिसे कार्यालय , जिला एवं सत्र न्यायाधीश , दुर्ग , ( छत्तीसगढ़ ) पिन कोड नंबर 491001 के पते पर परीक्षा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जावेंगे । दिनांक 25/01/2022 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता , जाति , निवासी आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित ( Self Attested ) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा । विज्ञापन व आवेदन प्रारूप की प्रति जिला एवं सत्र न्यायालय , दुर्ग की वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/durg से डाउनलोड की जा सकती है । निर्धारित प्रारूप से भिन्न प्रारूप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे ।
  2. जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें । 
  3. ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय एवं अशासकीय संस्था में सेवारत हैं , उन्हें अपने नियुक्ति विभाग प्रमुख प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रदत्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा यदि अनुमति / अनापत्ति प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न नहीं हुआ तो उनका चयन नहीं किया जा सकेगा ।
  4. अभ्यर्थी आवेदनपत्र प्रेषित करने के पूर्व आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना सुनिश्चित कर लेवें , अन्यथा बाद में आवेदन पत्र से भिन्न प्राप्त दस्तावेजों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा , साथ ही इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा । 
  5. प्रत्येक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में अपने समस्त शैक्षणिक , तकनीकी एवं व्यवसायिक योग्यता की स्पष्ट और संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे तथा इस आशय का घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे । आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् किसी भी समय अभ्यर्थी की ओर से उच्च शैक्षणिक , तकनीकी अथवा व्यवसायिक योग्यता घोषित नहीं किया जा सकेगा । अभ्यर्थी व्दारा शैक्षणिक , तकनीकी एवं व्यवसायिक योग्यता के संबंध में दी गयी जानकारी अपूर्ण अथवा असत्य पायी जाती है तो चयन प्रक्रिया के किसी भी प्रक्रम पर अथवा नियुक्ति होने की स्थिति में नियुक्ति किसी भी समय पर निरस्त / समाप्त की जा सकेगी , साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी । अभ्यर्थी की नियुक्ति के पश्चात् उक्त तथ्य के ज्ञात होने पर अभ्यर्थी के ऐसे कृत्य को गंभीर कदाचरण माना जावेगा तथा केवल इसी आधार पर ही उसे बिना जांच के सेवा से पृथक किया जा सकेगा ।
  6. प्रत्येक अभ्यर्थी को चाहिये कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदनपत्र में वांछित सभी जानकारी देखकर अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें , यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर अभ्यर्थी को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन की किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा , तथा इस संबंध में कोई पत्राचार ग्राह्य नहीं होगा ।
  7. आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे पर ₹ 5-5 ( पांच – पांच रुपये ) का टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें , यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता तो परीक्षा के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने की जिम्मेदारी कार्यालय कि नहीं होगी ।
  8. अभ्यर्थी यदि सहायक प्रोग्रामर , अंग्रेजी / हिंदी स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 के सभी या एक से अधिक पदों के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहता है , तो उसे प्रत्येक पद हेतु पृथक – पृथक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा एक पद के लिए केवल एक ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा । 
  9. विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । 
  10. लिखित परीक्षा पश्चात अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जावेगी । जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है , तो वे जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/durg से अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card ) डाउनलोड कर पहचान पत्र ( ID Proof ) यथा ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / आधार कार्ड / पैनकार्ड / स्मार्टकार्ड सहित उपस्थित होंगे । यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।

CG STENOGRAPHER VACANCY हेतु आवेदन DOWNLOAD करें –

Leave a Comment