CG VYAPAM Sub Engineer Recruitment 2022

जल संसाधन विभाग , छ.ग. रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता ( सिविल ) Sub Engineer भर्ती परीक्षा ( WRSE22 ) -2022

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG VYAPAM)द्वारा अवर सचिव , छ.ग. शासन , जल संसाधन विभाग , महानदी , भवन , नवा रायपुर का पत्र क्र . एफ 01-16 / 31 / स्था . / 2020 / दिनांक 28.02.2022 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर उपअभियंता ( सिविल ) Sub Engineer के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छ.ग. व्यापम (CG VYAPAM) द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है ।

अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन CG VYAPAM Official Websitevyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार कर सकते हैं :

विभागजल संसाधन विभाग , छ.ग. रायपुर
रिक्त पद उपअभियंता ( सिविल )
पदों की संख्या400 पद
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि14 मार्च 2022 ( सोमवार )
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि07.04.2022 ( गुरूवार ) रात्रि 11:59 बजे तक
त्रुटि सुधार08 से 10 अप्रैल 2022 तक 08 मई 2022 ( रविवार )
परीक्षा की तिथि ( संभावित )08/05/2022
परीक्षा का समयपूर्वान्ह 10:00 से 1:15 बजे तक
परीक्षा केन्द्रप्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों में
Official Website – vyapam.cgstate.gov.in

परीक्षा शुल्क –

  • सामान्य वर्ग – 350 /-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 250 /-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्तजन – 200 /-

Sub Engineer (उपअभियंता – सिविल ) पद की शैक्षणिक योग्यता : –

  1. राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री / सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा ।

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , पाठ्यक्रम , परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति , जन्मतिथि स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण – पत्र नहीं लिए जा रहे हैं । अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।

CG VYAPAM Sub Engineer Recruitment 2022 Syllabus Download –

Leave a Comment