राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत जिला स्तर से संविदा भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक / NHM / HR / 2022 / NS – 1637 / 3703 नवा रायपुर , अटल नगर , दिनांक 24 /02/2022 द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु हेल्थ ग्रांट के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत नवीन एवं रिक्त हुए पदों के विरूद्ध तथा एड्स नियंत्रण समिति के अधीन ICTC अंतर्गत रिक्त पदो की संविदा भर्ती किये जाने के संबंध में अनुमति प्राप्त हैं । उक्त संबंध में जिला स्तर पर कार्यक्रम एवं पदनामवार रिक्त पदो की संविदा नियुक्ति दिनांक 31/03/2022 तक के लिए किया जाना है ।
विभाग | स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ |
पदों की संख्या | 47 पद |
आवेदन मोड | Offline |
आवेदन भेजने की पत्ता | प्रति , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , अम्बिकापुर , जिला सरगुजा , छत्तीसगढ़ । |
Last Date | 31/03/2022 तक |
Official website | www.surguja.gov.in |
आवेदन शुल्क –
प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा DISTRICT HEALTH SOCIETY ‘ NON NRHM OTHER FUND AMBIKAPUR ‘ के नाम से जारी डीडी ( Demand Draft ) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य हैं । अन्यथा अभ्यर्थी अपात्र माना जावेगा जो वापसी योग्य नहीं होगा ।
वर्ग | मानदेय प्रतिमाह 25000 से कम पद के लिए शुल्क | मानदेय प्रतिमाह 25000 से अधिक पद के लिए शुल्क |
विकलांग /अ.जा. / अ.ज.जा. / महिला | 100 रू | 200 रू |
अन्य पिछडा वर्ग | 200 रू | 300 रू |
अनारक्षित संवर्ग | 300 रू | 400 रू |
शैक्षणिक योग्यता –
शैक्षणिक योग्यता कमानुसार पात्र आवेदकों को अवसर प्रदान किया जावेगा ।
- साईकोलॉजिस्ट पद हेतु –
- क्लिनिकल साईकोलॉजिस्ट ( एम.फिल . क्लिनिकल साईकोलॉजी ) उत्तीर्ण आवेदकों को प्रथम प्राथमिकता दिया जायेगा ( एम.फिल . क्लिनिकल साईकोलॉजी उत्तीर्ण उपलब्ध नहीं होने की दशा में ट्रेन्ड साईकोलॉजिस्ट ( एम.ए. साईकोलॉजी ) उत्तीर्ण आवेदकों को अवसर प्रदान किया जायेगा ।
- विकासखण्ड लेखा प्रबंधक पद हेतु –
- बी.कॉम ( न्यूनतम 55 % ) के साथ एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा ( पीजीडीसीए ) उत्तीर्ण एवं टैली का जानकार आवेदकों को अवसर प्रदान किया जावेगा ।
- नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स पद हेतु –
- 3 बैचलर डिग्री / पोस्ट बेसिक उत्तीर्ण आवेदकों को प्रथम प्राथमिकता दिया जावेगा बैचलर डिग्री / पोस्ट बेसिक उत्तीर्ण उपलब्ध नहीं होने की दशा में डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों को अवसर प्रदान किया जायेगा ।
- एम . पी . डब्ल्यू ( पु ० ) पद हेतु –
- 12 वीं बायोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है , साथ ही राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से एक वर्षिय डिप्लोमा इन मल्टीपपस वर्कर प्रशिक्षण अथवा समकक्ष प्रशिक्षण उत्तीर्ण के साथ छ.ग. पैरामेडिकल काऊंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य हैं ।
- जू सेकेटेर ियल असिस्टेन्ट पद हेतु –
- 12 वीं के साथ एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।
- कांऊसलर पद हेतु –
- पी.जी. डिग्री / डिप्लोमा इन साईकोलॉजी / सोशल वर्क / सोशियोलॉजी / एन्थ्रोपोलॉजी / हयूमेन डेवलमेन्ट / नर्सिंग के साथ पी.जी. डिग्री / डिप्लोमा पूर्ण होने के उपरांत हेल्थ सेक्टर में कम से कम 01 वर्ष का काऊंसलिंग कार्य अनुभव रखने वाले अवेदकों को प्रथम कमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा ।
- लैब टेक्नीशियन पद हेतु –
- ग्रेजुवेट इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निोलॉजी ( बीएससी ) के साथ स्नातक पूर्ण होने के उपरांत कम से कम 01 वर्ष का कार्य अनुभव रखने वाले अवेदकों को कमानुसार अवसर प्रदान किया जावेगा
8 . 9 . बिन्दु क्रमांक 3.5 चतुर्थ वर्ग पद हेतु 10 वीं उत्तीर्ण आवेदकों को अवसर प्रदान किया जावेगा । अन्य समस्त निर्धारित अर्हताओं हेतु छ.ग. संबंधित कौसिल का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य हैं ।
Sir iska form kaha milega
Post ke last me form download option hai chek kariye