Lab Technician, Ophthalmic Assistant officer job vacancy 2022, free job alert

Lab Technician, Ophthalmic Assistant officer job vacancy 2022 - cgvyapamjob.in

Lab Technician Recruitment 2022 -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , छत्तीसगढ़ शासन अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये ) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 ( संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी सेवा संवर्गो के निम्नांकित रिक्त पदो की खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक , राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ( एन.आई.सी ) के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं नीचे दर्शित पद हेतु आर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों से दिनांक 20.07.2022 से 05.08.2022 ( समय 5.00 बजे ) तक आनलाईन आवेदन एन.आई.सी की वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है । सभी पदो पर आवेदन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होगें ।

Lab Technician,Ophthalmic Assistant officer job vacancy details –

Name of OrganizationDepartment of Health & Family Welfare& Medical Education
Name Of PostLab Technician & Ophthalmic Assistant officer
No. of Post129 Post
Online Start20 July 2022
Closing Date for online application05 August 2022
Application modeOnline
Official Websitewww.cghealth.nic.in

Vacancy Job Details –

Name of postNo of post
Lab Technician79
Ophthalmic Assistant officer 50

वेतनमान

  1. Lab Technician salary – 28700-91300 लेवल- 7
  2. Ophthalmic Assistant officer salary – 28700-91300 लेवल- 7

Educational Qualifications For Lab Technician salary & ophthalmic Assistant officer –

  • Lab Technician
    1. 10 + 2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहियें ।
    2. पैथालॉजी टेक्नीशियन का 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथालॉजी में डिप्लोमा होना चाहियें या अन्य समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिये जो पैरामेडिकल कौंसिल से पंजी हेतु मान्य हो तथा
    3. छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन के रूप में पंजीकृत होना चाहियें ।
  • Ophthalmic Assistant officer
    1. 10 + 2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहियें ।
    2. नेत्र सहायक में 02 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहियें एवं
    3. पैरामेडिकल कौंसिल से नेत्र सहायक के रूप में पंजीकृत होना चाहियें ।

Age Limits –

  1. न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये ।
  2. छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट पत्र क्रमांक 3-2 / 2015 / 1-3 दिनांक 30.01.2019 के द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक छूट प्रदान की गई है ।
  3. आदेश अनुसार सभी प्रवर्ग के आवेदकों के लिये अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों अभ्यार्थियों के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी

Apply Online –

Job Notification Download –

How to apply online application –

  1. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु cg.nic.in /health पर आवेदन लिंक में जाकर आवेदन करें ।
  2. अभ्यार्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें , तत्पश्चात पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा , पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें ।
  3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा निर्देशो को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें ।
  4. आवेदन भरने के पश्चात् Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालके उसमें हस्ताक्षर करके अनिवार्य रूप से Upload करें , अन्यथा आपका आवेदन पूर्ण नहीं माना जावेगा ।
  5. हस्ताक्षरित आवेदन के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें जो दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

Leave a Comment