उत्तर बस्तर कांकेर , छत्तीसगढ़ – संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन
समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है , जिसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा ( कक्षा 9 वीं से 12 वीं ) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पदों की एक निश्चित मानदेय पर स्वीकृती प्राप्त हुई है । जिस हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं आवेदन जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in से आवेदन डाउनलोड कर भरा जा सकता है । आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 18.08.2022 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है ।
Kanker Special Educator Job Vacancy Details –
Name of Organization | Inclusive Education (Samagra Shiksha) |
Name Of Post | Special Educator |
No. of Post | 07 Post |
Closing Date for online application | 18 August 2022 |
Application mode | Offline (By Post) |
Job Category | Contract Teacher |
Official Website | www.kanker.gov.in |
Education Qualification For Special Educator Job –
- स्नात्तकोत्तर के साथ बी.एड. विशेष शिक्षा ( निःशक्तता के क्षेत्र ) में अथवा बी . एड . सामान्य शिक्षा के साथ दो साल का विशेष शिक्षा ( निःशक्तता के क्षेत्र ) में डिप्लोमा ।
Salary –
- 20,000/- Per month.
Address –
- आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक कार्यालय जिला उ.ब. कांकेर में रजिस्टर डाक / स्पीडपोस्ट / कुरियर से ही स्वीकार होगी ।
Special Educator Recruitment 2022 Application Download –
—00—
समग्र शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित समावेशी शिक्षा के तहत् बिलासपुर जिले विकासखण्डों में स्पेशल एजुकेटर(Special Educator) के 5 पदों के लिए आवेदन 05.08.2022 तक आमंत्रित किये गये है । इस संब में विस्तृत जानकारी NIC के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में उपलब्ध है । विज्ञापन एवं आवेदन का प्रारूप जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा पुराना कम्पोजि बिल्डिंग , प्रथम तल कमरा नं . 21 जिला बिलासपुर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है ।
Special Educator Recruitment 2022 –
Name of Organization | Inclusive Education (Samagra Shiksha) |
Name Of Post | Special Educator |
No. of Post | 5 Post |
Closing Date for online application | 05 August 2022 |
Application mode | Offline |
Job Category | Contract Teacher |
Official Website | https://bilaspur.gov.in/ |
आवश्यक योग्यता –
- स्पेशल एजुकेटर पद हेतु – स्नात्तकोत्तर के साथ बी . एड . ( विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित ) में अथवा बी.एड. ( सामान्य शिक्षा ) के साथ 2 साल का डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित ) ।
वेतनमान –
- इस पद हेतु एवं एकमुश्त मानदेय 20000 / – ( रू . बीस हजार ) प्रतिमाह के मान से दिया जावेगा । इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी ।
Age Limits –
- आवेदक की आयु दिनांक 01.07.2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकमत 35 वर्ष होनी चाहिए ।
nice sir